IPS Tranfer: उत्तर प्रदेश में IPS अधिकारियों का तबादला, 7 जिलों के SP बदले गए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 15 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें से 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को बदला गया है। इस बदलाव का मकसद पुलिस व्यवस्था को और ज्यादा सक्षम और चुस्त-दुरुस्त बनाना है।


कौन-कहां तैनात हुआ?

तबादले के तहत बांदा के SP रहे अंकुर अग्रवाल को अब सीतापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं IPS अभिषेक सिंह यादव को पीलीभीत का नया SP नियुक्त किया गया है। बांदा में पलाश बंसल को और महोबा में प्रबल प्रताप सिंह को तैनात किया गया है।


कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ

तबादले में कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण और नई जिम्मेदारियां भी दी गई हैं चक्रेश मिश्रा, जो अब तक सीतापुर के SP थे, उन्हें हटाकर ANTF मुख्यालय में भेजा गया है। वहीं अविनाश पांडेय, जो पहले पीलीभीत के SP थे, उन्हें अब SSF लखनऊ में सेनानायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गाजियाबाद, झांसी और लखनऊ जैसे बड़े और संवेदनशील जिलों में भी नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। इससे उम्मीद की जा रही है कि इन इलाकों की पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और मजबूती आएगी।


तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक यह नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है। सभी अधिकारियों को आदेश मिल चुका है कि वे तुरंत अपने-अपने नए पदों पर कार्यभार संभालें।