UP CRIME NEWS: ट्रिपल मर्डर से कांप उठा जौनपुर, अज्ञात हमलावरों ने बाप बेटों को उतारा मौत के घाट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में डर और सन्नाटा पसरा हुआ है।
रात में गला रेतकर की गई हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान लालजी, उनके बेटे गुड्डू और राजवीर के रूप में हुई है। ये तीनों “लालजी भैया इंजीनियरिंग वर्क्स इलेक्ट्रिकल्स” नाम की दुकान के अंदर बने कमरे में सो रहे थे। देर रात हमलावर दुकान में घुसे और धारदार हथियार से तीनों की गला रेतकर निर्ममता से हत्या कर दी।
आरोपी डीवीआर भी ले गए साथ
इस घटना को कितनी सोच-समझकर अंजाम दिया गया, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमलावर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। यानी उन्होंने कोई सबूत पीछे नहीं छोड़ा। साफ है कि यह वारदात पूरी तरह साजिश के तहत की गई थी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सुराग इकट्ठा किए हैं। पुलिस को घटनास्थल से चार मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार: पुलिस
पुलिस का कहना है कि हत्याकांड की जांच तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस तिहरे हत्याकांड ने जौनपुर के लोगों को हिलाकर रख दिया है। गांव में मातम का माहौल है और लोग डरे हुए हैं।