UP NEWS: ज्वेलरी शॉप से 6 लाख के गहने हुए चोरी, तीन संदिग्ध हिरासत में
![UP NEWS: ज्वेलरी शॉप से 6 लाख के गहने हुए चोरी, तीन संदिग्ध हिरासत में UP NEWS: ज्वेलरी शॉप से 6 लाख के गहने हुए चोरी, तीन संदिग्ध हिरासत में](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025231912-0-aeddd825-b48c-4fbd-b971-2c2a7bb527aa-2025231912.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कालीनगर नयनसंड में मंगलवार दोपहर एक आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। दो अज्ञात बदमाश दुकान से छह लाख रुपये के सोने के गहनों से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दुकानदार लालजी सेठ की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात का पूरा घटनाक्रम
मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक पर सवार दो युवक लालजी सेठ की आभूषण की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने कान के सोने के गहने खरीदने की बात कही। लालजी सेठ ने गहनों से भरा बॉक्स दिखाया। इसी दौरान दोनों युवक मौका देखकर बॉक्स लेकर फरार हो गए और सेवईनाला की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना पर गौराबादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानदार लालजी सेठ की शिकायत पर बुधवार सुबह दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सीओ केराकत अजीत कुमार रजक के नेतृत्व में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि दुकान और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हिरासत में लिए गए तीन युवकों से घटना के संबंध में गहराई से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी गए गहनों को बरामद कर लिया जाएगा।