Kanpur Fire Accident: जानिए कानपुर के अवैध इमारत में कैसे लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत की पूरी कहानी

Kanpur Fire Accident: जानिए कानपुर के अवैध इमारत में कैसे लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत की पूरी कहानी

कानपुर: कानपुर के चमनगंज इलाके में रविवार रात एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन मासूम बेटियां शामिल हैं। ये सभी इमारत के चौथे माले पर रहते थे और आग लगने के बाद वहीं फंस गए।


8 घंटे चला रेस्क्यू, झुलसे मिले शव

रात करीब 8 बजे आग लगने के बाद दमकल विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे पांचों के शव झुलसी हालत में बरामद हुए। उर्सुला अस्पताल की बर्न यूनिट में घायलों का इलाज जारी है।


जूते की फैक्ट्री से फैली आग, केमिकल से बढ़ी तबाही

जानकारी के मुताबिक, इमारत की निचली मंजिल पर एक अवैध जूते की फैक्ट्री थी जिसमें भारी मात्रा में केमिकल रखा गया था। आग की शुरुआत शॉर्ट सर्किट से हुई और फैक्ट्री के केमिकल ने आग को और भी विकराल बना दिया। आग लगते ही सिलेंडर और एसी का कंप्रेसर भी ब्लास्ट हुआ, जिससे बिल्डिंग की दीवार फट गई और आसपास दहशत फैल गई।


पूरी इमारत थी अवैध, नक्शा KDA से पास नहीं

यह इमारत पूरी तरह से अवैध थी। न तो KDA (कानपुर विकास प्राधिकरण) से नक्शा पास कराया गया था और न ही कोई सुरक्षा मानक अपनाया गया। फैक्ट्री भी बिना अनुमति के चलाई जा रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में ऐसी कई और इमारतें हैं जिनमें अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं।


मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही राहत व बचाव कार्यों को तेज़ी से पूरा करने को कहा है।