कोचिंग जा रही छात्रा से रेप, सोती रही पुलिस! एसपी ने एसएचओ और चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

कोचिंग जा रही छात्रा को गन्ने के खेत में खींचकर रेप करने की घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। 48 घंटे तक गिरफ्तारी न होने पर एसपी संकल्प शर्मा ने फरधान एसएचओ, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

N4N Desk - उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मनचलों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े कोचिंग जा रही छात्राओं को निशाना बनाया जा रहा है। फरधान थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ हुई रेप की घटना ने पुलिसिंग की पोल खोल दी है। वारदात के 48 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। हालांकि, मामले में घोर लापरवाही बरतने पर एसपी संकल्प शर्मा ने कड़ा एक्शन लेते हुए फरधान थानाध्यक्ष (SHO) समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया है।

गन्ने के खेत में ले जाकर की दरिंदगी घटना सोमवार सुबह की है। फरधान थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी अपनी सहेली के साथ लीलाकुआं कोचिंग पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान लखीमपुर-बेहजम रोड पर कैमासुर गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों ने छात्राओं को रोक लिया। आरोप है कि बदमाश उन्हें जबरन सड़क किनारे गन्ने के खेत में खींच ले गए। वहां एक छात्रा के साथ जबरदस्ती की गई और विरोध करने पर उसका रेप किया गया।

लापरवाही पर एसपी का चाबुक SHO समेत 3 सस्पेंड

 घटना के बाद 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। गश्त में कमी और मामले में ढिलाई बरतने को लेकर एसपी संकल्प शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने निम्नलिखित अधिकारियों को निलंबित कर दिया है: जिसमें फरधान एसएचओ दयाशंकर द्विवेदी, लीलाकुआं चौकी इंचार्ज संदीप यादव, बीट सिपाही रामबली शामिल हैं।

छापेमारी तेज, संदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। एसपी के एक्शन के बाद पुलिस की टीमें हरकत में आई हैं। कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि छापेमारी तेज कर दी गई है और जल्द ही मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।