UP NEWS: बिहार चुनाव में बंटने जा रही थी डेढ़ करोड़ की शराब, पटना से आई कॉल ने सारा खेल खराब कर दिया

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से बिहार में अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है। पुलिस की सख्ती के बावजूद तस्कर धंधे को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।


पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया ट्रक

अलीनगर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बिहार मद्यनिषेध इकाई, पटना से मिली जानकारी पर कार्रवाई की। सूचना थी कि वाराणसी की ओर से आ रहा एक ट्रक शराब से भरा हुआ है। पुलिस ने सिन्घीताली पुल पर चेकिंग शुरू की और जैसे ही ट्रक को रोकने का इशारा किया गया, चालक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने ट्रेलर और डंपर की मदद से घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया।


6685 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

ट्रक की तलाशी में पुलिस को 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है। मौके से हरियाणा निवासी गुरदीप सिंह और पंजाब निवासी गुरपाल सिंह नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।


तस्करी का तरीका और फायदा

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों तस्कर पंजाब और हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदते थे और बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। बिहार में शराबबंदी के कारण इसकी मांग और कीमत दोनों ज्यादा हैं, जिसका फायदा तस्कर उठाते हैं।


एसपी का बयान

चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे मुनाफे को आपस में बराबर बांटते थे। पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।