UP NEWS: लखनऊ की टेलीकॉलर साक्षी वर्मा पिछले 22 दिनों से लापता, इंस्टा पर सचिन से हुई थी फ्रेंडशिप, पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार किया
आसिफ खान,लखनऊ: लखनऊ की टेलीकॉलर साक्षी वर्मा पिछले 22 दिनों से लापता है। न तो उसके जिंदा रहने का कोई सबूत मिला है और न ही उसकी डेड बॉडी। पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक, 29 अगस्त को वह घर से निकली थी और महज दो घंटे में ही उसका कोई अता-पता नहीं चला।
साथ निकला युवक गिरफ्तार
साक्षी यूपी 112 में टेलीकॉलर के पद पर काम करती थी। जिस दिन वह घर से निकली, उस समय उसके साथ जौनपुर निवासी सचिन उर्फ कृष्णा जायसवाल था। पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सचिन के पास से साक्षी का फोन भी बरामद हुआ।
आखिरी बार कहां देखी गई थी साक्षी
मामले की जांच में सामने आया कि 29 अगस्त की रात करीब साढ़े 9 बजे तक साक्षी और सचिन की लोकेशन 1090 चौराहे के पास मिली थी। सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों साथ दिखाई दिए थे। इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए। उसी रात रिवर फ्रंट पर सचिन अकेला घूमता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ में एक आइसक्रीम वाले ने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और किसी के नदी में कूदने की आशंका भी जताई थी।
भोपाल भाग गया था सचिन
साक्षी के लापता होने के बाद सचिन ने अपनी स्कूटी चारबाग में खड़ी कर दी और भोपाल भाग गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 5 सितंबर को भोपाल से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सचिन ने बताया कि झगड़े के बाद वह साक्षी को रिवर फ्रंट पर अकेला छोड़कर चला गया था। उसने कहा कि उसके बाद साक्षी कहां गई, उसे इसकी जानकारी नहीं है।
गोमती नदी में चला सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर गोमती नदी में करीब 25 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया। गोताखोरों ने हर कोना खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद उसे बंद कर दिया गया।
इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
सचिन ने पुलिस को बताया कि उसकी साक्षी से दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। पहले वह प्रयागराज में रहता था और फिलहाल लखनऊ के हजरतगंज इलाके में किराए पर रहकर एक डिलीवरी कंपनी में नौकरी कर रहा था। 29 अगस्त की रात रिवर फ्रंट पर दोनों के बीच एक युवक को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान सचिन ने साक्षी का फोन छीन लिया और वहां से चला गया।
मां ने की एसआईटी जांच की मांग
साक्षी और सचिन के बीच जिस युवक को लेकर विवाद हुआ था, पुलिस ने उससे भी पूछताछ की। युवक साक्षी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इस बीच, साक्षी की मां संगीता वर्मा ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच या एसआईटी से कराने की मांग की है।