Mohammed Shami Case: मोहम्मद शमी को हाईकोर्ट से झटका, हसीन जहां को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से ताल्लुक रखने वाले टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि शमी अपनी पत्नी हसीन जहां को हर महीने 4 लाख रुपये गुज़ारा भत्ते के तौर पर देंगे। इस रकम में से 1.5 लाख रुपये हसीन जहां के लिए और 2.5 लाख रुपये उनकी बेटी आयरा के लिए तय किए गए हैं। ये राशि पिछले सात सालों से वसूली जाएगी, यानी शमी को यह पैसा पुराने समय से लेकर अब तक का भी देना होगा।
कोर्ट का सख्त आदेश, 6 महीने में निपटारा हो मामला
कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस अजय कुमार मुखर्जी की बेंच ने 1 जुलाई 2025 को यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश दिया है कि वह इस मामले का निपटारा अगले छह महीनों के भीतर कर दे। यह मामला ‘घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण’ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने और बेटी के भरण-पोषण को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर यह फैसला आया।
पहले मिल रही थी कम रकम, अब हुआ बदलाव
इससे पहले 2023 में निचली अदालत ने शमी को 50 हजार रुपये हसीन जहां और 80 हजार रुपये बेटी को देने का आदेश दिया था। लेकिन हसीन जहां ने इस फैसले को कोलकाता हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब हाईकोर्ट ने पहले के फैसले को बदलते हुए यह बड़ी राशि तय की है।
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला
इस विवाद में मोड़ उस वक्त आया जब दो साल पहले हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। दरअसल, कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसे रद्द करने की मांग को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह 7 अप्रैल 2014 को हुआ था। 2015 में दोनों की एक बेटी आयरा हुई। शादी के कुछ समय बाद शमी को यह पता चला कि हसीन जहां की पहले भी शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी हैं। साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, दूसरी औरतों से संबंध और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कोलकाता पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। शमी ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह सब उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश है।
अब तक नहीं हुआ तलाक, मामला जारी
इन दोनों के बीच तलाक का केस अब भी कोर्ट में लंबित है। हसीन जहां अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं और लगातार भरण-पोषण और कानूनी कार्यवाही को लेकर अदालतों का रुख कर रही हैं। मोहम्मद शमी अभी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनका ध्यान क्रिकेट पर है, लेकिन यह पारिवारिक मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।