Moradabad Eid Road Accident: मुरादाबाद में ई-रिक्शा की टक्कर से बालक की मौत! ईद से पहले हादसे से परिवार में शोक

मुरादाबाद के गलशहीद में ई-रिक्शा की टक्कर से 11 वर्षीय बालक की मौत। ईद के एक दिन पहले हादसे से परिवार में शोक, पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।

Moradabad Eid Road Accident: मुरादाबाद में ई-रिक्शा की टक्कर से बालक की मौत! ईद से पहले हादसे से परिवार में शोक
Road Accident- फोटो : freepik

Moradabad Eid Road Accident: मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक ई-रिक्शा द्वारा सड़क पार कर रहे 11 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, खासतौर पर ईद के त्योहार से ठीक एक दिन पहले हुए इस हादसे से बालक के परिवार में कोहराम मच गया है।

हादसे में बालक की मौत

यह हादसा गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा इलाके में हुआ, जहां रहने वाला अबूबकर (11) अपनी मां रुबीना और छह भाई-बहनों के साथ रहता था। अबूबकर अपने मदरसे में दीनी तालीम लेने के साथ-साथ एक टेलर के यहां सिलाई सीखता था। रविवार शाम रोजा इफ्तारी के बाद वह किसी काम से बाहर गया था और लंगड़े की पुलिया के पास सड़क पार कर रहा था, तभी एक ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी।

परिजनों का बुरा हाल, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

गंभीर रूप से घायल अबूबकर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईद से पहले हुए इस हादसे के कारण परिवार में गहरा शोक छा गया है। उसकी मां और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसओ सौरभ त्यागी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

जांच और कानूनी प्रक्रिया

इस घटना की जांच की जा रही है और पुलिस के मुताबिक, तहरीर मिलते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एसओ सौरभ त्यागी ने यह भी बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए रविवार रात को ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि परिजनों को जल्द से जल्द शव सौंपा जा सके।

Editor's Picks