blue dram case - पति को मारकर नीले ड्रम में दफनाने वाली मुस्कान बनी बेटी की मां, जाने अब किसके साथ रहेगी नन्ही बच्ची, कुंडली में दिखा ऐसा भविष्य

blue dram case - प्रेमी के साथ मिलकर पति के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में चुनवानेवाली मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया है। फिलहाल मुस्कान अपने प्रेमी के साथ जेल में बंद है।

Meerut- पति की हत्या करने के बाद प्रेमी संग मिलकर उसे नीले ड्रम में दफनानेवाली मुस्कान रस्तोगी याद है।  जेल में बंद मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने 24 नवंबर की शाम 6.50 बजे नॉर्मल डिलीवरी कराई। खास बात यह है कि मुस्कान जिस पति सौरभ की हत्या में जेल में बंद है, उसका जन्म भी 24 नवंबर को ही हुआ था। यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पीहू अपने नाना-नानी के साथ रहती है।

इससे पहले 23 नवंबर की रात मुस्कान को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। HOD डॉ. शगुन ने बताया कि मुस्कान की बेटी का वजन ढाई किलो है। 5 डॉक्टरों ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी कराई। मुस्कान ने बच्ची का नाम राधा रखा है। फिर अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। 

बच्चा किसका है- पति सौरभ का या बॉयफ्रेंड साहिल का

बता दें कि मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के जुर्म में 19 मार्च को बॉयफ्रेंड साहिल के साथ गिरफ्तार की गई थी। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी।  सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा- मुस्कान की बेटी का हम लोग DNA टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्ची सौरभ की है, तो उसको हम लोग अपनाएंगे।  

मंगलवार सुबह डॉक्टर ने बताया- बच्ची स्वस्थ है, मुस्कान सुबह से बच्ची को गोद में लिए बैठी है। उसे लगातार दुलार रही है। मुस्कान बच्ची के लिए काफी खुश है।

छह साल तक साथ रहने की छूट


मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान मार्च 2025 को जेल लाई गई। वो प्रेगनेंट थी। उसने 24 नवंबर की देर शाम मेरठ मेडिकल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची का नाम शायद उसने राधा रखा है।

अभी तक मुस्कान को चिंता थी कि उसकी बेटी कहां रहेगी, कैसे रहेगी? कौन उस बच्ची को रखेगा? लेकिन मुस्कान को ये बता दिया गया है कि 6 साल तक ये बच्ची जेल में अपनी मां के पास रह सकती है। जैसे अन्य महिला बंदियों के बच्चे जेल में रह रहे हैं, मुस्कान की बेटी भी रहेगी। 

ज्योतिषी बोले- बच्ची जीवन में विजय प्राप्त करेगी

मेरठ के ज्योतिषी राहुल अग्रवाल ने मुस्कान की बेटी की कुंडली बनाई। उन्होंने बताया- ये बच्ची आत्मविश्वासी, साहसिक और जीवन में विजय प्राप्त करेगी। जीवन में कठिन हालात से भी बाहर निकल आएगी। समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेगी। बच्ची की शिक्षा भी उत्तम रहनी चाहिए। बच्ची का भविष्य संगीत, फैशन, पत्रकारिता और प्रशासनिक जैसे क्षेत्रों में सफल दिख रहा है।

बच्ची का जन्म धनु राशि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में हुआ है। इस बच्ची का नाम, अक्षर नक्षत्र के हिसाब से ‘ढ’ से निकलेगा। वैसे धनु राशि के अंतर्गत यशिका आदि नाम भी रखा जा सकता है।