IPL NEWS: फैन हो तो ऐसा...निकोलस पूरन के छक्के से घायल हुआ 8 टांके लगे, फिर भी लौटकर मनाया लखनऊ की जीत का जश्न

IPL NEWS: फैन हो तो ऐसा...निकोलस पूरन के छक्के से घायल हुआ 8 टांके लगे, फिर भी लौटकर मनाया लखनऊ की जीत का जश्न

लखनऊ: 12 अप्रैल 2025 को आईपीएल के डबल हेडर मुकाबलों में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में जहां निकोलस पूरन ने आतिशी पारी खेली, वहीं एक दिल छू लेने वाला पल भी सामने आया जिसने सबका ध्यान खींचा।


लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर हासिल कर लिया। पूरन ने सिर्फ 34 गेंदों पर 61 रन बनाए और इस दौरान 7 शानदार छक्के लगाए।


छक्के से घायल हुआ फैन, फिर भी नहीं रुका जुनून

निकोलस पूरन की इस विस्फोटक पारी के दौरान एक ऐसा छक्का भी देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया। गेंद सीधा स्टैंड में बैठे एक दर्शक के सिर पर जा लगी। वह व्यक्ति घायल हो गया और उसे तुरंत मेडिकल टीम की मदद से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि प्राथमिक इलाज के बाद वह दर्शक फिर से स्टेडियम लौटा और लखनऊ की जीत का जश्न फैंस के साथ मिलकर मनाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और फैन्स उस घायल दर्शक के क्रिकेट प्रेम की तारीफ कर रहे हैं।


ऑरेंज कैप पर पूरन का कब्जा

निकोलस पूरन की इस शानदार पारी ने न केवल लखनऊ को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें ऑरेंज कैप होल्डर भी बना दिया। आईपीएल 2025 में अब तक 6 पारियों में पूरन ने 349 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 215 से ऊपर है, जो उनकी आक्रामक शैली को बखूबी दर्शाता है।


दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा का धमाका

इसी दिन शाम को खेले गए दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराया। इस मैच के हीरो रहे युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 62 गेंदों पर 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और टीम को यादगार जीत दिलाई। आईपीएल इतिहास में यह अभिषेक की अब तक की सबसे बड़ी पारी मानी जा रही है।

Editor's Picks