UP Politics: लखनऊ में पोस्टर वार, श्रीकृष्ण के रथ पर राहुल और अखिलेश की तस्वीर, BJP पर सीधा निशाना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने एक अनोखे तरीके से बीजेपी पर निशाना साधा है। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला की ओर से एक खास होर्डिंग लगवाई गई, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के रथ पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव को सवार दिखाया गया। यह पोस्टर लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाया गया था, जो राजनीतिक रूप से काफी अहम जगह मानी जाती है। हालांकि अब यह पोस्टर हटा लिया गया है।
क्या था होर्डिंग में खास
इस होर्डिंग में भगवान श्रीकृष्ण के रथ पर एक तरफ राहुल गांधी और दूसरी तरफ अखिलेश यादव नजर आ रहे थे। पोस्टर में गीता का प्रसिद्ध श्लोक “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत...” लिखा गया था, जिसका अर्थ है – जब-जब धर्म की हानि होती है। इसके नीचे एक बड़ा नारा दिया गया – “वोट चोरी के विरुद्ध युद्ध।” यह नारा बीजेपी पर सीधा हमला करता नजर आ रहा था, जिसमें लोकतंत्र की रक्षा और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष का संदेश छिपा था।
राजनीतिक संकेत और मकसद
इस होर्डिंग के जरिए कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन की मजबूती को दिखाने की कोशिश की गई। जानकारों का कहना है कि यह इंडिया गठबंधन की साझा रणनीति का हिस्सा हो सकता है। राहुल गांधी इन दिनों बिहार में “वोट चोरी” के मुद्दे को लेकर अभियान चला रहे हैं और वहां “वोटर अधिकार यात्रा” कर रहे हैं। ऐसे में लखनऊ में इस तरह की होर्डिंग लगाकर यूपी में भी इसी मुद्दे को हवा देने की कोशिश की गई है।
कांग्रेस का संदेश और बीजेपी पर हमला
शरद शुक्ला द्वारा लगवाई गई इस होर्डिंग को सिर्फ एक पोस्टर नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। इसके जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर लोकतंत्र और वोटर अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पोस्टर पॉलिटिक्स पर बीजेपी और अन्य दलों की प्रतिक्रिया क्या होती है।