Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पर रेलवे की बड़ी तैयारी, दिल्ली, मुंबई और बिहार के लिए गोरखपुर से होकर चलेंगी 38 स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर: दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। गोरखपुर होकर कुल 38 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। इनमें से कुछ ट्रेनें पहले से चल रही हैं, जिनके फेरे अब बढ़ा दिए गए हैं। ये ट्रेनें मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार के लिए रहेंगी। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में अभी बर्थ खाली हैं, जिससे यात्री आसानी से टिकट बुक कर सफर कर सकते हैं।


आनंद विहार से चलेंगी 18 ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गोरखपुर से लखनऊ होकर आनंद विहार और दिल्ली के लिए 18 ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं मुंबई के लिए आठ ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा सियालदाह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता, नारंगी और हसनपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनें वाया गोरखपुर चलेंगी।


नियमित ट्रेनों में सीटें फुल

त्योहार के मौसम में नियमित ट्रेनों जैसे गोरखधाम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट और पूर्वांचल एक्सप्रेस में सीटें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें ही सबसे बेहतर विकल्प बन सकती हैं।


पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाईं 122 स्पेशल ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दशहरा से लेकर छठ पर्व तक यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते से गुजरेंगी। उन्होंने बताया कि यात्री समय रहते अपनी टिकट आरक्षित करा लें ताकि त्योहारों के दौरान यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।


यात्रियों के लिए राहत की खबर

रेल प्रशासन का कहना है कि इस बार त्योहारों में भीड़ को देखते हुए विशेष ध्यान दिया गया है। स्पेशल ट्रेनों में सफर करने से न केवल यात्रियों को आराम मिलेगा बल्कि भीड़भाड़ वाली नियमित ट्रेनों से बचकर यात्रा भी सुगम हो जाएगी।


गोरखपुर होकर चलने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर-रांची स्पेशल 19 अक्तूबर से दो नवंबर तक

रांची-गोरखपुर स्पेशल 18 अक्तूबर से एक नवंबर तक

मऊ-अंबाला कैंट साप्ताहिक नौ अक्तूबर से 27 नवंबर तक

अंबाला कैंट-मऊ साप्ताहिक 10 अक्तूबर से 28 नवंबर तक

छपरा-अमृतसर साप्ताहिक छह अक्तूबर से एक दिसंबर तक

अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक

गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक नौ अक्तूबर से पांच नवंबर तक

डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक आठ अक्तूबर से पांच नवंबर तक

गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक 11 अक्तूबर से 29 नवंबर तक

नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक 10 अक्तूबर से 28 नवंबर तक

गोरखपुर-सीएसटी प्रतिदिन छह अक्तूबर से दो दिसंबर तक

सीएसटी-गोरखपुर प्रतिदिन छह अक्तूबर से 30 नवंबर तक

गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक 10 अक्तूबर से 28 नवंबर तक

जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक नौ अक्तूबर से 27 नवंबर तक

आनंद विहार-सीतामढ़ी प्रति दिन पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक

सीतामढ़ी-आनंद विहार प्रति दिन पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक