UP Weather: सहारनपुर से लेकर बहराइच तक यूपी के इन 45 जिलों में रेड अलर्ट, झमाझम बरसेंगे बदरा

लखनऊ: 1 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।


पश्चिमी और पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार 1 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, गाजियाबाद, नोएडा, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी सहित आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बारिश की संभावना है।


गरज-चमक और बिजली गिरने का भी खतरा

इन जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है: चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, बिजनौर और मुरादाबाद।


सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि सितंबर में पूरे प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। हालांकि पूर्वोत्तर यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश सामान्य से थोड़ी कम हो सकती है।


अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज

अगस्त महीने में प्रदेश में चार निम्न दबाव क्षेत्र और पांच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहे, जिनमें से तीन आपस में टकराए। इस कारण अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। अगस्त का औसत बारिश स्तर 235.5 मिमी होता है, लेकिन इस बार 241.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो 2% अधिक है।


अब तक की मानसूनी बारिश का आंकड़ा

1 जून से 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश में कुल 579.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य औसत 593.1 मिमी होता है। यानी इस बार 2% कम बारिश हुई है, जो सामान्य श्रेणी में आता है। पश्चिमी यूपी में 623.4 मिमी (14% ज्यादा) और पूर्वी यूपी में 548.4 मिमी (12% कम) बारिश दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला

मानसून 2025 के दौरान अब तक सबसे ज्यादा बारिश बिजनौर जिले में हुई है। यहां 1097.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 48% ज्यादा है।