Crime News​: वाराणसी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल की आड़ में चल रह था देह व्यापार का धंधा, 15 लोग गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस ने शहर के चितईपुर इलाके में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। छापेमारी में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें नौ महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। इस दौरान होटल का मैनेजर भी पकड़ा गया। पुलिस को मौके से कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं भी मिलीं।


ऑनलाइन होती थी बुकिंग

पुलिस जांच में सामने आया है कि सेक्स रैकेट काफी चालाकी से चलाया जा रहा था। चितईपुर इलाके में बीएचयू के हैदराबाद गेट के पास किराए पर मकान लेकर "एसएस गेस्ट हाउस" के नाम से यह धंधा संचालित हो रहा था। यहां ग्राहकों की बुकिंग ऑनलाइन की जाती थी। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर जांच-परख की जाती और फिर उन्हें होटल लाकर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में अच्छे घरों की लड़कियां और लड़के भी शामिल थे।


पुलिस की कार्रवाई

डीसीपी क्राइम सरवणन टी को गुप्त सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है और होटल मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अगर मालिक की संलिप्तता पाई गई, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


हाल में हुईं कई कार्रवाई

डीसीपी क्राइम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में वाराणसी पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में लगभग 50 जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान कई सेक्स रैकेट और जुए के अड्डों का पर्दाफाश हुआ है और 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।