UP weather: कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, इन 36 जिलों में होगी झमाझम बारिश!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम ने मिज़ाज बदला है। कहीं तेज धूप और भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, तो कहीं बादल गरजने और बौछारों ने थोड़ी राहत दी है। 26 मई 2025 को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का ये दोहरा रूप देखने को मिला। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज धूप का सिलसिला जारी है, वहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।


मौसम विभाग की मानें तो 31 मई तक प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। हालांकि तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। यानी गर्मी से फिलहाल ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 26 मई को खास तौर पर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच हो सकती है। इन हवाओं के साथ गरज चमक और बिजली गिरने जैसी स्थितियाँ भी बन सकती हैं।


पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी ऐसे ही मौसम के आसार हैं।


लखनऊ में मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन प्रादेशिक स्तर पर हल्की बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में यही स्थिति बनी रहेगी।


27 मई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। 28 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं। 29 मई को दोनों हिस्सों में बारिश के आसार बने रहेंगे। 30 और 31 मई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर जबकि पूर्वी यूपी के अनेक जिलों में बारिश हो सकती है।


हालांकि, तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेंगे। इस वजह से गर्मी की स्थिति बनी रहेगी और उमस भी बढ़ सकती है। बारिश जहां कुछ राहत देगी, वहीं तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को सताती रहेंगी।