UP NEWS: सपा सांसद ने फिर ललकारा,गड़े मुर्दे मत उखाड़ो,हर मंदिर के नीचे है बौद्ध मठ, दो-दो हाथ को तैयार लाल जी सुमन

UP NEWS: सपा सांसद ने फिर ललकारा,गड़े मुर्दे मत उखाड़ो,हर मंदिर के नीचे है बौद्ध मठ, दो-दो हाथ को तैयार लाल जी सुमन

आगरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय में आंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।


सुमन ने बिना किसी संगठन का नाम लिए कहा, “19 अप्रैल को अखिलेश यादव आ रहे हैं, मैदान तैयार है, हो जाएं दो-दो हाथ।” उन्होंने आगे कहा, “अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हमें भी कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, और अगर उखाड़ोगे तो भारी पड़ेगा।” उन्होंने अपने संबोधन में साम्प्रदायिक सौहार्द की बात करते हुए कहा कि मुसलमानों को बाबर की औलाद कहने वालों से उनकी लड़ाई है। “जब भी देश पर संकट आया, मुसलमानों ने इस मिट्टी से उतनी ही मोहब्बत दिखाई जितनी एक हिंदू करता है। मुसलमानों का आदर्श बाबर नहीं, बल्कि सूफी संत और मोहम्मद साहब हैं।”


सभा में कार्यकर्ताओं से उन्होंने सवाल किया कि यदि संविधान और अधिकारों की रक्षा के लिए जेल जाना पड़ा तो क्या तैयार हो? कार्यकर्ताओं ने इसके समर्थन में आवाज़ बुलंद की।


नकली राष्ट्रवाद पर प्रहार

रामजीलाल सुमन ने वर्तमान राजनीतिक माहौल पर व्यंग्य करते हुए कहा, “हमने तीन सेनाएं सुनी थीं — जल, थल और वायु। अब एक और सेना पैदा हो गई है।” उन्होंने करणी सेना पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यदि वे असली रणबांकुरे हैं तो चीन की सीमा पर जाएं और ज़मीन वापस लें, वरना वे नकली राष्ट्रवादी हैं।” उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए भरतपुर के राजा सूरजमल का उदाहरण दिया, “सूरजमल ने अंग्रेजों के सिर काटे थे, कभी किसी गरीब का नहीं।”


संविधान और पीडीए की एकता पर जोर

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा निषाद ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता ही संविधान और आरक्षण को बचा सकती है। उन्होंने भाजपा पर हिंसा पसंद करने का आरोप लगाया। महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा, “संविधान हमारे लिए संजीवनी है। दलितों के साथ हो रहे दोहरे व्यवहार के खिलाफ हमें आवाज़ उठानी होगी।”


इस अवसर पर सपा प्रदेश सचिव नितिन कोहली के आवास पर भी आंबेडकर जयंती मनाई गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “संविधान असमानता खत्म करने का रास्ता है, और इसे बचाना आज हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम में राजीव पोद्दार, राहुल शाक्य, मुवीन खान, कपिल गोयल, बाबूलाल प्रधान, प्रियंका सिंह चौहान, सुरेश चंद सोनी और मनीष जाटव समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने विचार साझा किए।


Editor's Picks