Road Accident In Kanpur: रोड पर ही पौने घंटे तड़पते रहे भाई-बहन, वीडियो बनाते रहे राहगीर, कानपुर में दर्दनाक हादसे भाई-बहन की मौत
कानपुर: बुधवार तड़के कल्याणपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। स्कूटी से परीक्षा देने जा रही एक नर्सिंग छात्रा और उसका 15 साल का भाई सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पौने घंटे तक दोनों सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन किसी राहगीर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। लोग बस खड़े होकर वीडियो बनाते रहे। जब तक पुलिस और एंबुलेंस पहुंची, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।
परीक्षा के लिए घर से निकले थे
मसवानपुर निवासी मोहम्मद शकील की बेटी अलशिफा (19) बिल्हौर के आरौल स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी। बुधवार को उसका पेपर था। सुबह 5:05 बजे वह अपने छोटे भाई तौहिद (15) के साथ स्कूटी से निकली थी। भाई उसे कल्याणपुर स्टेशन छोड़ने जा रहा था, जहां से 5:20 की ट्रेन पकड़कर वह कॉलेज पहुंचती।
हादसा और लापरवाही
करीब 5:15 बजे केस्को सब स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार लोडर ने गलत दिशा से आकर उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। लोडर चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
पास के अस्पताल तक नहीं ले गए
हादसे की जगह से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दो नर्सिंग होम मौजूद थे, लेकिन किसी ने घायलों को वहां ले जाने की जहमत नहीं उठाई। कल्याणपुर, केशवपुरम और सत्यम विहार इलाके के लोग सुबह की सैर पर निकले थे, पर किसी ने न तो एंबुलेंस को फोन किया और न ही पुलिस को सूचना दी।
देर से पहुंची मदद, नहीं बची जान
करीब 40 मिनट बाद 5:45 बजे पुलिस और 5:55 बजे एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को 6:10 बजे कल्याणपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मां खुशनुमा बानो, बहन कशिश और अन्य परिजन बदहवास हो गए। बहन कशिश अलशिफा के शव से लिपटकर बिलखती रही – “अब अप्पी किसे कहेंगे?” मोहल्ले में मातम छा गया। मोहम्मद शकील ने बताया कि वे दो दिन पहले बेटी को राजस्थान के फतेहपुर ले गए थे। वहां उसका नर्सिंग का पेपर था और देर रात घर लौटे थे। सुबह बेटी फिर परीक्षा देने के लिए तैयार हो गई थी।
पुलिस की प्रतिक्रिया
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मोहम्मद शकील ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि अब उनका घर उजड़ गया है। बेटी डॉक्टर बनकर परिवार का नाम रोशन करना चाहती थी, लेकिन उसकी तमन्ना अधूरी रह गई।