UP NEWS: सीमा हैदर और सचिन के नाम पर हो गया खेल, 650 करोड़ रुपये के ITC घोटाले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नोएडा: नोएडा के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, 650 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाले की जांच में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घोटाले में न केवल हवाला कारोबारियों और फर्जी कंपनियों का नेटवर्क शामिल था, बल्कि सीमा और सचिन के नाम व फोटो का भी गलत इस्तेमाल किया गया।


मास्टरमाइंड निकले दरभंगा के सीए भाई

ईडी की जांच में सामने आया कि इस पूरे घोटाले के पीछे बिहार के दरभंगा निवासी आशुतोष झा और विपिन झा का हाथ है। दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और आरोप है कि इन्होंने सीमा हैदर और सचिन मीणा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अरुणाचल प्रदेश सरकार से करीब 99.21 करोड़ रुपये की हेराफेरी की।


कैसे रचा गया 650 करोड़ का खेल

ईडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने देशभर में शेल कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों के नाम पर बिना कोई असली कारोबार किए फर्जी बिल तैयार किए गए और इन लेन-देन के जरिए ITC का गलत फायदा उठाया गया। इससे सरकार को कुल 650 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आशंका है कि यह रकम हवाला और अवैध कारोबार में इस्तेमाल की गई।


पहले भी पकड़े जा चुके हैं आरोपी

यह पहला मौका नहीं है जब झा बंधु ऐसे अपराध में पकड़े गए हों। वर्ष 2024 में अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने इन्हें 100 करोड़ रुपये के ITC घोटाले में गिरफ्तार किया था। इस बार ईडी ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई 11 सितंबर की सुबह 5 बजे शुरू हुई।


आम लोगों की पहचान का दुरुपयोग

ईडी ऑफिस, इटानगर ने छापेमारी के दौरान डिजिटल और डॉक्यूमेंटरी सबूत जब्त किए हैं। एजेंसी का कहना है कि आरोपियों से जल्द पूछताछ होगी। इस घोटाले की सबसे खतरनाक बात यह है कि इसमें आम लोगों की पहचान और नाम का दुरुपयोग किया गया। यहां तक कि सीमा हैदर और सचिन जैसे चर्चित नामों का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़े को मजबूत करने की कोशिश की गई।