UP NEWS: पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचे पति को घरवालों ने बांधकर जमकर की धुनाई, जानें क्या है पूरा मामला!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रिश्तों की कड़वाहट एक सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गई, जब पत्नी से मिलने गए युवक को उसके ससुरालवालों ने न केवल बंधक बना लिया, बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी। यह घटना भिटौली थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव की है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


शादी के बाद से रिश्तों में तनाव, चार साल से पत्नी मायके में

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मनोज की शादी चार साल पहले प्रेमशिला नामक युवती से हुई थी, जो पकड़ी दीक्षित गांव निवासी हरिनारायण की पुत्री हैं। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था, जिसके चलते प्रेमशिला अपने मायके लौट आई थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले चार सालों से मायके में ही रह रही है और तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में जारी है।


पत्नी से मिलने गया तो बनाया बंधक, वायरल हुआ वीडियो

मनोज बीती रात अपनी पत्नी से मिलने के इरादे से ससुराल पहुंचा था, लेकिन आरोप है कि वहां उसकी पत्नी और परिजनों ने उसे घर में बंद कर दिया और मारपीट की। यही नहीं, इस पूरी घटना का एक वीडियो भी किसी ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।


पुलिस ने पहुंचकर युवक को कराया मुक्त

गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बंधन से मुक्त कराया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि युवक की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि, ससुर हरिनारायण और साले मनीष के खिलाफ शांति भंग में चालान किया गया है।


ससुरालवालों ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि मनोज बीते चार वर्षों से उन्हें परेशान कर रहा है। आरोप है कि वह अक्सर शराब पीकर आता है, गाली-गलौज करता है और पहले भी उनकी बेटी को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा चुका है। एक बार उसने बेटी का सिर फोड़ दिया था और उसके हाथ में काट लिया था।