Extra Marital Affair: दो बच्चों की अम्मा को चढ़ा इश्क का खुमार, नगदी, जेवर लेकर प्रेमी संग फरार

कौशांबी: सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा धुमाई से एक महिला के फरार होने का मामला सामने आया है। महिला अपने गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंधों के चलते घर से भाग गई, और साथ में लाखों रुपये की नकदी और जेवरात भी ले गई।
महिला के पति का आरोप है कि करीब दो दिन पहले उसकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई। जब परिजनों ने घर की जांच की, तो पता चला कि एक लाख रुपये नकद और कीमती गहने भी गायब हैं। जेवरात की कीमत लाखों में बताई जा रही है। मंगलवार को पीड़ित पति ने सैनी कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से अपनी पत्नी को खोजने की मांग की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला और कथित प्रेमी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
तो वहीं इसी क्षेत्र के एक अन्य गांव में एक किशोरी के प्रेम संबंध का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। एक सप्ताह पहले किशोरी अपने समुदाय से अलग युवक के साथ घर से भाग गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर उसे अगवा किया है। उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
बुधवार शाम पुलिस ने दोनों को अजुहा की पेट्रोल टंकी के पास से बरामद कर लिया। जब किशोरी को अजुहा पुलिस चौकी लाया गया, तो स्वजन उसे साथ ले जाने लगे, लेकिन किशोरी ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। ऐसे में पुलिस ने किशोरी को अदालत में बयान दर्ज होने तक वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया है। वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया है।