तारीख पर आये दुष्कर्म के आरोपी के साथ शादी की जिद पर अड़ी पीड़िता, माँ ने बीच सड़क पर कूट दिया, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

N4N DESK : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दुष्कर्म के एक विचाराधीन मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है। शुक्रवार को न्यायालय में तारीख पर आई पीड़िता ने अचानक अपने आरोपी से शादी कर उसके साथ रहने की जिद पकड़ ली। बेटी की इस अप्रत्याशित जिद से गुस्सायी मां ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो आवेश में आकर मां ने बीच सड़क पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम ने सड़क पर तमाशा खड़ा कर दिया।

प्रकाश चौक बना हाई-प्रोफाइल विवाद का केंद्र

यह घटना बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी हुई है, जहाँ एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला डेढ़ साल से कोर्ट में चल रहा है। सुनवाई से लौटते समय किशोरी ने अपनी मां से कहा कि वह उसी गांव के दुष्कर्म आरोपी से शादी करना चाहती है और उसके साथ रहना चाहती है। मां के बार-बार समझाने के बावजूद बेटी अपनी जिद पर अड़ी रही। इसके बाद, मां ने आवेश में आकर शहर के प्रकाश चौक पर ही बेटी की पिटाई शुरू कर दी। सड़क पर मची इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने हस्तक्षेप कर किया बचाव

सड़क पर हो रहे इस हाई-वोल्टेज ड्रामे को देखकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और मां-बेटी को भीड़ से अलग कर थाने ले आई। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि किशोरी की मां ने डेढ़ साल पहले अपने गांव के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, और आज किशोरी उसी आरोपी से शादी करने की जिद कर रही थी।

जिद और विरोध: सामाजिक दबाव का संकेत

थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि किशोरी की जिद पर ही मां ने उसकी पिटाई की थी। यह घटना पारिवारिक और कानूनी विवादों के बीच सामाजिक दबाव और पीड़िता की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। चूंकि मां या बेटी, किसी भी पक्ष ने मारपीट की घटना को लेकर पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसलिए पुलिस ने हस्तक्षेप के बाद दोनों को आवश्यक लिखा-पढ़ी पूरी करने के बाद वापस घर भेज दिया है।