UP weather: यूपी में मौसम की आंख मिचौली रहेगी जारी, जानिए अपने जिलों का हाल!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम लगभग स्थिर रहने वाला है। इस दौरान कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। जहां भी बारिश होगी, वह छोटे-छोटे दौर में होगी। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अचानक मौसम बदला और हल्की बारिश हुई, जिससे उमस और बढ़ गई।
6 से 9 सितंबर तक का पूर्वानुमान
6 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 7 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में इसी तरह हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। 8 और 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज-चमक के आसार हैं. इस अवधि में मौसम विभाग ने कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।
10 और 11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
10 सितंबर से प्रदेश का मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी यूपी में हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 11 सितंबर को भी यही स्थिति रहेगी। पश्चिमी यूपी में भारी बारिश नहीं होगी, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अब तक कहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में आगरा ताज क्षेत्र में 43.2 मिमी मध्यम बारिश दर्ज की गई। उरई और हमीरपुर में भी मध्यम बारिश हुई। इटावा और बरेली में हल्की बारिश हुई, जबकि बाराबंकी, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और झांसी में बहुत हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी लखनऊ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है।
तापमान में बढ़ोतरी
बारिश कम होने से तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगी है। ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।