UP Weather: यूपी में तीन दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार, 22 के बाद बारिश की राहत मिलने के आसार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज़ गर्मी से आम जनता बेहाल है। सोमवार, 18 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश नहीं हुई। कुछ एक जिलों को छोड़ दें तो कहीं भी राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान ज़्यादातर जगहों पर 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। गर्मी के साथ उमस ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है।
अभी तीन दिन और झेलनी होगी गर्मी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन यानी 22 अगस्त तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। इसके बाद ही मौसम में बदलाव आने की संभावना है।
आज और कल हल्की बारिश के आसार
19 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार भी हैं। 20 अगस्त को भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 21 अगस्त को बारिश का दायरा बढ़ सकता है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
22 अगस्त से मिलेगी गर्मी से राहत
22 अगस्त से प्रदेश में बारिश का सिलसिला तेज़ हो सकता है। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
23 और 24 अगस्त को झमाझम बारिश का अनुमान
23 और 24 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिन प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
उमस बनी रहेगी चिंता की वजह
बारिश के बावजूद उमस की परेशानी फिलहाल बनी रहेगी। हालांकि झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।