UP weather: यूपी में अगले 5 दिन भारी बारिश के आसार नहीं, जानिए अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का रुख बदला हुआ है। राजधानी लखनऊ में बुधवार को तेज बारिश हुई थी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन इस दौरान तापमान में गिरावट आ गई। गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


अगले पांच दिन भारी बारिश नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।


पश्चिमी यूपी में धूप और गर्मी का असर

पश्चिमी यूपी में अगले दिनों तक बारिश न होने के कारण मौसम साफ और शुष्क रहेगा। धूप तेज निकल सकती है, जिससे गर्मी बढ़ सकती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।


पूर्वी यूपी में छुटपुट बारिश

पूर्वी यूपी में आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, पूरे प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है।


19 से 24 सितंबर तक का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 22 सितंबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं है। पश्चिमी यूपी शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 23 और 24 सितंबर को भी मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और हालात लगभग वैसे ही बने रहेंगे।


हाल की बारिश

गुरुवार को लखनऊ, बांदा, उरई, हमीरपुर, कानपुर शहर, फुरसतगंज और बरेली समेत कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई। बुधवार को लखनऊ में हुई तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।