UP weather: यूपी में अगले 4 दिन नहीं होगी बारिश!, झमाझम बारिश की जगह चिलचिलाती गर्मी के आसार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का दौर अब थमता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियाँ कम हो सकती हैं। हालांकि सोमवार को कुछ इलाकों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना अभी भी बनी हुई है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में इस समय मौसम गर्म और उमस भरा बना हुआ है।
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहां हो सकती है बारिश
21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बादल गरज सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है। दोनों क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और तेज गर्जना के आसार हैं। कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर और बरेली के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
बिजली चमकने और बादल गरजने के आसार इन इलाकों में
प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज जिलों में बिजली चमकने और बादल गरजने के संकेत हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बांदा, बहराइच, चित्रकूट, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात में भी इसी तरह की स्थिति बन सकती है। वहीं गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में भी बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना जताई गई है। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी मौसम अस्थिर बना हुआ है।
अब तक कहां कितनी बारिश हुई
रविवार को वाराणसी के बीएचयू क्षेत्र में 25 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। सुल्तानपुर में 3.4 मिमी, बस्ती में 7 मिमी और फुरसतगंज में 0.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यह दर्शाता है कि कुछ क्षेत्रों में अब भी हल्की बारिश जारी है जबकि कई जगहों पर बादल छाए हैं मगर वर्षा नहीं हो रही।
तापमान का हाल, गर्मी से राहत नहीं
बारिश कम होने की वजह से प्रदेश में गर्मी का असर भी बना हुआ है। फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुरादाबाद में 36 डिग्री, कानपुर शहर में 35.7 डिग्री, वाराणसी बीएचयू में 34.7 डिग्री, प्रयागराज और झांसी में 34.8 डिग्री तापमान रहा। उरई में भी अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश अब धीरे-धीरे और कम हो सकती है, लेकिन कुछ इलाकों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और बादल गरजने की संभावना अभी भी बनी हुई है। लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के समय सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।