UP NEWS: सोशल मीडिया पर कर रहे थे देश से गद्दारी, योगी की पुलिस ने धर लिए 25 आरोपी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारत-पाक तनाव और सेना की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। साइबर क्राइम मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 40 अकाउंट ब्लॉक कराए गए हैं और 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा राष्ट्रविरोधी पोस्ट

अधिकांश राष्ट्र विरोधी पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पाए गए। जबकि यूट्यूब पर केवल एक अकाउंट को चिन्हित किया गया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर कुछ यूज़र्स ने भारत की सेना और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट साझा किए थे।


मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीजीपी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में निगरानी की गई और संदिग्ध अकाउंट चिन्हित किए गए। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई गई जिसने सोशल मीडिया की गतिविधियों की गहन जांच की और साइबर क्राइम एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।


24 घंटे निगरानी में हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अब सोशल मीडिया पर भ्रामक या राष्ट्रविरोधी कंटेंट पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार उन अकाउंट्स को ट्रैक कर रही हैं जो देश की एकता और शांति के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना और राष्ट्र के विरुद्ध भ्रामक पोस्ट करना गंभीर अपराध है। सोशल मीडिया पर अफवाह या गलत जानकारी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”


नागरिकों से अपील: अफवाह से बचें, तथ्य जांचें

डीजीपी ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई ज़रूर जांचें। उन्होंने कहा कि कोई भी अफवाह समाज में डर और भ्रम फैला सकती है, जो क़ानूनन अपराध है। उत्तर प्रदेश पुलिस का फैक्ट चेक एक्स (ट्विटर) अकाउंट @UPPViralCheck इस तरह की जानकारी के सत्यापन के लिए उपलब्ध है।