Bihar Road Accident: काशी से गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना की शिकार, 1 की मौत, 10 लोगों की हालत गंभीर

Bihar Road Accident:काशी से गया जी जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना की शिकार हो गई है। ....

Bus Carrying Pilgrims from Kashi to Gaya Crashes
काशी से गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना की शिकार- फोटो : reporter

Bihar Road Accident:काशी से गया जी जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना की शिकार हो गई है।   कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में  एक भयावह सड़क हादसा हुआ। महुअरिया ओवर ब्रिज के समीप एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में बस में सवार खलासी की मौत हो गई जबकि लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में कुल 38 लोग सवार थे, जो मध्यप्रदेश से बनारस के काशी होते हुए बिहार के गया जा रहे थे। ये लोग पितृपक्ष के अवसर पर मोक्ष प्राप्ति के लिए यात्रा कर रहे थे। बस में 14 महिलाएं और 24 पुरुष सवार थे।

हादसे में मृतक की पहचान महेश वर्मा, उम्र 30 वर्ष, गांव महेशबार, जिला खरगोन, मध्यप्रदेश के रूप में की गई है। घटना के तुरंत बाद दुर्गावती पुलिस और NHAI विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।

थाना क्षेत्राधिकारी सह-इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारण बस और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NHAI पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन की मदद से बस को सड़क के किनारे स्थानांतरित किया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि जांच में यह देखा जा रहा है कि हादसा किस कारण से हुआ—क्या तेज़ गति, चालक की लापरवाही या सड़क की स्थिति इसके पीछे जिम्मेदार रही।

स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई थी। दुर्घटना के कारण वहां से गुजरने वाले अन्य वाहन रुक गए, लेकिन राहत एवं बचाव टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुँचाने और बस को सुरक्षित स्थान पर करने का कार्य पूरा किया।

घटना ने न केवल यात्रियों के परिजनों को दुखी किया है, बल्कि सड़क सुरक्षा और वाहन संचालन में सतर्कता की अहमियत को भी उजागर किया है। पुलिस अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं और आगामी रिपोर्ट में दुर्घटना की पूरी जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- देवब्रत तिवारी