Road Accident: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, हेड कॉन्स्टेबल और पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल

अमरोहा (उत्तर प्रदेश): जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में पुलिस स्पेशल ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल जब्बार जैदी और उनकी पत्नी उर्शी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई।


कार ट्रक में जा घुसी, मौके पर ही हो गई मौत

पुलिस के मुताबिक यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे गजरौला के नोबल पब्लिक स्कूल के सामने हुआ। 38 वर्षीय जब्बार जैदी, उनकी पत्नी उर्शी (35) और दो बच्चे मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे से अमरोहा जा रहे थे। जैसे ही वे गजरौला पहुंचे, उनकी कार सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।


घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। सीओ अंजलि कटारिया के मुताबिक, “बच्चों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।”


जब्बार जैदी अमरोहा में स्पेशल ब्रांच में थे तैनात

मृतक जब्बार जैदी यूपी पुलिस की स्पेशल ब्रांच में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर अमरोहा में कार्यरत थे। हादसे के समय वह अपने परिवार को लेकर निजी कार से अमरोहा जा रहे थे।


पुलिस ने शुरू की जांच, ट्रक क्यों खड़ा था—बड़ा सवाल

पुलिस ने दंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। अब यह जांच की जा रही है कि हाईवे पर ट्रक बिना चेतावनी के क्यों खड़ा था, और क्या ट्रक चालक की लापरवाही हादसे की वजह बनी।


इलाके में शोक की लहर

इस दुर्घटना से खतौली और अमरोहा दोनों ही क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। एक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और उसका परिवार इस तरह से दुर्घटना का शिकार हो जाना बेहद दुखद और चिंताजनक है।