UP Road Accident: कानपुर में मौत का ताडंव! भयानक सड़क हादसे में 2 शिक्षिका समेत 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह GT रोड हाईवे पर तेज रफ्तार कार और बस की टक्कर में दो महिला शिक्षिकाओं और एक कार चालक की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। जानिए पूरी घटना।

kanpur accicent
kanpur accicent- फोटो : AI GENERATED

UP Road Accident: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीटी रोड हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। दुर्घघटना में एक टाटा जेस्ट कार में सवार चार महिलाएं और एक पुरुष शिक्षक उन्नाव के स्कूल जा रहे थे।नारामऊ के पास एक CNG पंप के कट पर कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं।

कार में 3 महिला शिक्षिका समेत एक ड्राइवर मौजूद था. इसमें विशाल द्विवेदी (25) – कार चालक,आकांक्षा मिश्रा (30) – सरकारी शिक्षिका, कल्याणपुर, अंजुला मिश्रा – सरकारी शिक्षिका, बर्रा और ऋचा अग्निहोत्री – सरकारी शिक्षिका, गोवा गार्डन शामिल थी। सुबह-सुबह तीनों ड्राइवर के साथ उन्नाव के स्कूलों में ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थी। नारामऊ में CNG भरवाने के लिए कार को हाईवे कट पर मोड़ा गया। मोड़ते समय कार बाइक सवार अशोक कुमार (सरकारी शिक्षक) से टकरा गई। इसके बाद जैसे ही कार उल्टी दिशा में घुसी, सामने से आ रही एक निजी ट्रैवल्स की बस से टकरा गई।

कार और बस के बीच भयानक टक्कर

कार और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया।कार सवार सभी लोग अंदर फंस गए।मौके पर पहुंचे बिठूर पुलिस और NH टीम ने राहगीरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और  विशाल द्विवेदी की मौत हो गई। जबकि ऋचा अग्निहोत्री रामा अस्पताल मंधना के ICU वार्ड में भर्ती है। बाइक सवार अशोक कुमार निजी वार्ड में भर्ती है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हैलेट अस्पताल भेज दिया है और पीड़ित परिवारों को सूचना दे दी गई है।

Editor's Picks