Bijnaur wedding controversy: बिजनौर में ‘जूता छुपाई’ की रस्म बना विवाद की वजह! दूल्हे की लाठियों से पिटाई, शादी में हंगामा, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के दौरान 'जूता छुपाई' की रस्म विवाद का कारण बन गई। दूल्हे द्वारा कम पैसे देने पर उसकी पिटाई कर दी गई। जानें इस अजीब घटना का पूरा मामला।

Bijnor- फोटो : social media

Bijnaur wedding controversy: भारतीय शादियों में होने वाली रस्में जहां खुशी और हंसी-मजाक का माहौल बनाती हैं, वहीं कभी-कभी यह रस्में विवाद और हिंसा का कारण भी बन सकती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सामने आया, जहां एक साधारण-सी रस्म ने पूरा विवाह समारोह हंगामे में बदल दिया।

उत्तराखंड के चकराता से बारात लेकर आए मुहम्मद शब्बीर अपनी शादी में ‘जूता छुपाई’ की रस्म के दौरान उस वक्त मुश्किल में पड़ गए जब उन्होंने दुल्हन पक्ष की महिलाओं द्वारा मांगे गए 50,000 रुपये के बदले में केवल 5,000 रुपये दे दिए। इसके बाद हालात बेकाबू हो गए।

कैसे शुरू हुआ विवाद: मजाक बना अपमान

इस घटना में एक बेहद सामान्य रस्म जूता छुपाई, जो शादी की हल्की-फुल्की मस्ती का हिस्सा होती है — ने भयावह रूप ले लिया। घटना के अनुसार:दुल्हन की भाभी ने शब्बीर के जूते चुराए और लौटाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की।शब्बीर ने केवल 5,000 रुपये दिए, जो परंपरा के अनुसार काफी कम माने गए।इस पर दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कहा, जिससे मामला गर्म हो गया।दूल्हे को एक कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी गई।

दोनों पक्षों के दावों में मतभेद

जहां शब्बीर के परिवार का कहना है कि उन्हें कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा गया, वहीं दुल्हन के परिवार का दावा है कि दूल्हे के घरवालों ने सोने की क्वालिटी पर सवाल उठाए, जिससे झगड़ा शुरू हुआ। दुल्हन की भाभी का कहना है कि दूल्हे के परिवार को लड़की से ज्यादा पैसे की चिंता थी, और यही बात विवाद का मूल कारण बनी।