Vande Bharat Express: लंहगा देख वंदे भारत ट्रेन की हालात हुई खराब, 20 मिनट तक कानपुर स्टेशन पर रुकी रही सुपरफास्ट ट्रेन
Vande Bharat Express: इस घटना की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने लिखा, "ये है लहंगे की ताकत, जिसने सुपरफास्ट ट्रेन को भी रोक दिया!" तो किसी ने इसे "फिल्मी सीन" करार दिया।

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन है। इस ट्रेन से यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं, लेकिन क्या हो जब इस सुपरफास्ट ट्रेन की ही रफ्तार रुक जाए। जी हां ये सही है...वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार एक लंहगे के कारण रुक गई। दरअसल, सोमवार को कानपुर में एक अनोखी घटना सामने आई, जब सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस को एक लहंगे की वजह से बीच रास्ते में रोकना पड़ा। तेज हवा में उड़कर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) तारों में फंसे एक लहंगे ने ट्रेन की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी, जिससे ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही।
कैसे हुआ यह हादसा?
दिल्ली से प्रयागराज जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) सुबह 10:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। स्टेशन से रवाना होने के बाद, करीब एक किलोमीटर आगे शांति नगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन के ड्राइवर ने ओएचई तारों में कपड़ा फंसा देखा, जिससे धुआं उठ रहा था। किसी संभावित खतरे को भांपते हुए ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को सूचना दी।
अधिकारियों ने मौके पर संभाला मोर्चा
जानकारी मिलते ही कानपुर सेंट्रल के स्टेशन अधीक्षक अवधेश त्रिवेदी इलेक्ट्रिकल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि यह कपड़ा लहंगा था, जो हवा में उड़कर तारों में फंस गया था। रेलवे इलेक्ट्रिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लहंगे को हटाया और लाइन को क्लियर किया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 20 मिनट लगे, जिसके बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।
कैसे तारों में फंसा लहंगा?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शांति नगर क्रॉसिंग के आसपास ऊंचे मकानों में रहने वाले लोग अक्सर छज्जों पर कपड़े सुखाते हैं। माना जा रहा है कि तेज हवा के कारण लहंगा उड़कर ओएचई लाइन में फंस गया, जिससे यह अजीबोगरीब स्थिति बनी। कानपुर सेंट्रल के सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि ड्राइवर की सतर्कता से एक संभावित दुर्घटना टल गई। जब तक लाइन पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो गई, ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया गया।
सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय
इस घटना की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने लिखा, "ये है लहंगे की ताकत, जिसने सुपरफास्ट ट्रेन को भी रोक दिया!" तो किसी ने इसे "फिल्मी सीन" करार दिया। हालांकि यह मामला हास्यास्पद लग सकता है, लेकिन यह रेलवे प्रशासन के लिए सतर्कता का संकेत भी है। अगर ड्राइवर ने समय पर सावधानी नहीं बरती होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।