UP NEWS: यूपी में बदलने वाला है मौसम, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

UP NEWS: यूपी में बदलने वाला है मौसम, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदलने जा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को बादल छाए रहे और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, 27 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इस बदलाव का असर प्रदेश के तापमान पर भी देखने को मिला।


पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में 27 और 28 फरवरी को ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।


तापमान में हल्की वृद्धि और दिनभर बादल

बुधवार को आगरा में सबसे ज्यादा तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कानपुर में 31.1, वाराणसी में 30.7, प्रयागराज में 30.6, हमीरपुर में 30.2, मेरठ में 30.8, झांसी में 30.2, लखीमपुर खीरी में 30.0, और बुलंदशहर में 29.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।


राजधानी लखनऊ में बुधवार को बादल छाए रहे, जिससे तापमान सामान्य से कुछ कम रहा और लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ पारे में हल्की वृद्धि देखी गई, लेकिन बादलों के कारण तेज धूप से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रह सकते हैं और शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है।


तापमान में बढ़ोतरी और मौसम का पूर्वानुमान

बुधवार को सुबह से हल्के बादल और धीमी गति से हवा चलने के कारण गर्मी का अहसास कम रहा। हालांकि, दोपहर में तापमान बढ़ा और बुधवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 11.2 डिग्री सेल्सियस था। इसी बीच, अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मंगलवार के 28.3 डिग्री के मुकाबले थोड़ा ज्यादा था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है।

Editor's Picks