Mani Meraj Arrest News: यूट्यूबर मनी मिराज को गाजियाबाद पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

गाजियाबाद: फेमस एक्टर और यूट्यूबर मनी मिराज को गाजियाबाद पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उस पर रेप, जबरन धर्म परिवर्तन और गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।


पटना से हुई गिरफ्तारी

गाजियाबाद के खोड़ा थाने की पुलिस ने 4 अक्टूबर को मनी मिराज को पटना के अनीसाबाद इलाके में उसके एक दोस्त के फ्लैट से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलते ही 5 अक्टूबर को पुलिस उसे गाजियाबाद लेकर पहुंची।


फैंस की भीड़ जुटी

गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पटना के स्थानीय थाने के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। इनमें ज्यादातर मनी मिराज के फैन थे, जो उसकी गिरफ्तारी पर विरोध जताने पहुंचे थे। पुलिस को सुरक्षा बढ़ानी पड़ी और फोर्स की मदद से आरोपी को कोर्ट ले जाया गया।


कोर्ट ने भेजा जेल

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को मनी मिराज को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस जल्द ही उससे मामले को लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी।


क्या है पूरा मामला

मनी मिराज के साथ काम कर चुकी एक युवती ने उस पर शादी का झांसा देकर रेप करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने दो साल पहले दिल्ली में अपनी पहचान छिपाकर उससे मुलाकात की थी। इसके बाद उसने नशीला पदार्थ पिलाकर खोड़ा क्षेत्र के एक होटल में दुष्कर्म किया। बाद में शादी का दबाव बनने पर आरोपी ने शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद उस पर धर्म परिवर्तन कराने और गोमांस खाने के लिए मजबूर करने का आरोप है। पीड़िता का यह भी कहना है कि मनी मिराज पहले से शादीशुदा था, जिसकी जानकारी उसने छिपाई थी। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई जाएगी।