BUS ACCIDENT - नई दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे पर पलटी, हादसे में छह यात्रियों की मौत, 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से चोटिल
लखनऊ से नई दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेस पर अचानक पलट गई। जिसमें छह यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 40 के करीब लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। मरनेवालों में बस का ड्राइवर भी शामिल है।
N4N DESK - आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। यहां लखनऊ से नई दिल्ली जा रही स्लीपर बस अचानक पलट गई। जिसमें बस में बैठे छह यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं बस में सवार 40 से अधि यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं पहुंचे स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया गया है।
घटना कन्नौज जिले में घटित हुई है। बताया गया कि लखनऊ से दिल्ली जानेवाली स्लीपर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से जा रही थी। अचानक थोड़ी देर के लिए ड्राइवर को झपकी लगी, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पौधे में पानी डाल रहे टैंकर से टकराकर पलट गई। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि यात्रियों को इससे संभलने का भी मौका नहीं मिला। यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी।
वहीं हादसे के बाद थोड़ी देर में स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। उन्होंने बस के खिड़कियों की कांच को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान बस में पहले से ही छह लोगों की मौत हो चुकी थी। मौके पर यूपीडा की टीम और पुलिस भी पहुंच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
हादसे में छह लोगों की मौत
घटना की जानकारी पाकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला है। अभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे में बस के चालक की भी मौत हो गई है।