UP CRIME NEWS: चार हत्याओं से दहल उठा काशी, पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या
UP NEWS: अगर आप भी ज्योतिषी के चक्कर में पड़े हैं तो सतर्क हो जाइए इससे आपका घर परिवार बिखर सकता है आपकी दुनिया उजड़ सकती है। ताजा मामला वाराणसी का है जहां से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है यहां एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता ने इससे पहले गार्ड और अपने पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। देर रात राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया था कि आपकी पत्नी आपकी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है जिसकी वजह से आप तरक्की नहीं कर पा रहे हैं यही वजह रही कि राजेंद्र आए दिन दूसरी शादी को लेकर भी अपनी पत्नी से लड़ता झगड़ता रहता था आए दिन वह अपनी पत्नी से दूसरी शादी को लेकर बातचीत करता रहता था। फिलहाल राजेंद्र गुप्ता पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर फरार चल रहा है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
आरोपी राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर ही थी हालांकि बुजुर्ग होने की वजह से वह चल फिर नहीं पाती हैं यह एक और जानकारी मिली है कि राजेंद्र गुप्ता ने 15 से 20 किराएदारों को भी अपने मकान में रखा हुआ है किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजेंद्र गुप्ता जब फरार हो गया तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश से जांच कर रही है।