UP CRIME - तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई यात्रियों से भरी ऑटो, 10 की मौत, 5 गंभीर, मरनेवालों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल

UP CRIME - हरदोई के बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो में बैठे 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच की हालत गंभीर है। मरनेवालों में 6 महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं।

UP CRIME - तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई यात्रियों से भरी ऑटो, 10 की मौत, 5 गंभीर, मरनेवालों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल
हरदोई में हादसे में 10 की मौत- फोटो : NEWS4NATION

HARDOI - बड़ी खबर यूपी के हरदोई से सामने आई है, जहां तेज रफ्तार डीसीएम (ट्रक) ने यात्रियों से भरे ऑटों को रौंद दिया। इस हादसे में ऑटो में बैठे 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरनेवालों में 6 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

हादसा बुधवार सुबह बिलग्राम थाना के रोशनपुर गांव के पास हुआ। पुलिस का कहना है- ऑटो बिलग्राम की तरफ जा रहा था। अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया, तभी डीसीएम ने ऑटो को रौंद दिया। जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 8 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद डीसीएम चालक भाग गया।

मौके पर पहुंचे SP नीरज कुमार जादौन ने बताया हादसा दोपहर 12.30 के करीब हुआ। ऑटो में 15 लोग सवार थे, इसी वजह से हादसा हुआ। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

मृतकों में अभी तक सिर्फ 2 की पहचान हो पाई है। इनके नाम हैं- माझ गांव निवासी माधुरी देवी (40) और पटियन पुरवा गांव निवासी सुनीता। घायलों में संजय निवासी पहुतेरा, रमेश निवासी अल्लीगड़ थाना बिलग्राम, विमलेश निवासी सर्रा सफ़रा, आनंद निवासी पहुतैरा शामिल हैं। अभी एक घायल की पहचान नहीं हो पाई है।

सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश

बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलो के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।



Editor's Picks