UP CRIME :योगीराज में कानून व्यवस्था फेल : किशोरी को अगवा कर शरीर पर डाला एसिड, निर्वस्त्र हालत में पहुंची घर

Teenage girl  burnt with acid

DESK : यूपी में सीएम योगी अपने भाषणों में बहू-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कई दावे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है। जिसका ताजा उदाहरण हसनपुर में देखने को मिला है। जहां अपराधियों ने 14 साल की किशोरी को अगवा कर लिया और फिर उसके शरीर पर एसिड डाल दिया। जलन के बीच किसी तरह किशोरी उनके चंगुल से छुटकर निर्वस्त्र अपने घर पहुंची और बेहोश हो गई। 

मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव का है। किसान की 14 वर्षीय बेटी गांव के ही स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। परिजनों के मुताबिक, वह सोमवार तड़के करीब तीन बजे शौच करने के लिए उठी थी। इसके बाद वह दरवाजा खोलकर गेट के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी पीने लगी। 

आरोप है कि यहां से आरोपी उसे पकड़कर मुंह दबाकर गांव से बाहर सरकारी स्कूल की तरफ ले गए। यहां छात्रा की पिटाई करने के बाद उसके शरीर पर तेजाब डाल दिया। आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छूटकर रोती हुई निर्वस्त्र हालत में घर पहुंच कर छात्रा बेहोश हो गई। 

परिजन बीमारी समझकर आनन-फानन में उसे मेरठ ले गए, लेकिन चिकित्सक ने हालत देखकर एसिड अटैक का मामला होने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत के बाद इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा। 

यूपी के हसनपुर में बदमाशों ने आधी रात को 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिया और उसके शरीर पर एसिड डालकर जलाने की कोशिश की। किशोरी किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंची, जहां परिजन उसे लेकर मेरठ के  अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने तेजाब डालने का मामला बताते हुए पहले पुलिस को बुलाने को कहा। इतना सुनकर परिवार के लोग दंग रह गए। 

जिसके बाद पीड़िता को लेकर रहरा थाना पहुंचे। जरूरी कार्रवाई करने के बाद खुद थाना प्रभारी अलका चौधरी छात्रा को हायर सेंटर मेरठ ले गई। तेजाब से छात्र का शरीर पूरी तरह जल गया है। 

उधर, पीड़िता के भाई ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने गांव का दौरा कर घटना की जानकारी ली। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने भी गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेकर परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल चल रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


Editor's Picks