UP NEWS -आखिरी बार फोन पर की किसी लड़की से बात, फिर IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

UP NEWS -आखिरी बार फोन पर की किसी लड़की से बात, फिर IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

LUCKNOW : - लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित आठ फ्लोर्स की कॉमर्स बिल्डिंग की छत से कूद गया। घटना के बाद कोचिंग सेंटर में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग और पुलिस छात्र को हॉस्पिटल ले गई। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  बताया गया कि छात्र आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। जिसकी पहचान  आदित्य दुबे (17) के तौर पर हुई। वह जानकीपुरम में अपने चाचा के परिवार के साथ रहता था। माता-पिता नोएडा में रहते हैं।


जानकारी के मुताबिक आदित्य काफी दिनों से तनाव में नजर आ रहा था। सुबह भी कोचिंग पहुंचा तो टेंशन में दिखा। वह किसी लड़की से फोन पर बात कर रहा था। अचानक वह छत पर गया और कूद गया। छत पर बैग और चप्पल रखी। वहां से कूद गया।

घटना के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। कोचिंग की छत से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आदित्य ने ऐसा क्यों किया? यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा कि कोचिंग में लगे CCTV की जांच की जा रही है। 

वहीं बेटे की मौत की खबर सुनकर लखनऊ रवाना हुए माता पिता भी शॉक्ड हैं। पिता विनय दुबे एक कंपनी में लीगल एडवाइजर हैं। मां हाऊस वाइफ है। पुलिस ने बताया कि परिजनों से इस मामले में बातचीत के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा कि उसने यह जानलेवा कदम क्यों उठाया


Editor's Picks