Road Accident: नवरात्रि के नौवें दिन भीषण सड़क दुर्घटना, खड़े ट्रेलर में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत

Varanasi Road Accident

Road Accident:  नवरात्रि के दिन वाराणसी में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है। जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी अनुसार तेज रफ्तार कार ने सामने खड़ी ट्रेलर में घुस गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबिक पांच लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में घायलों को को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज जारी है। 

मिली जानकारी अनुसार घटना मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा में डीह तिलक ठाकुर के पास की है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार गाजीपुर से बलिया जा रही थी इसी दौरान हादसे की शिकार हो गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो बलिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोठाई बलुआ और चकरा गांव की रहने वाली दो लड़कियों समेत पांच महिलाएं गुरुवार की शाम जीप से गाजीपुर स्थित एक मठ में दर्शन के लिए गयी थीं। 


वहीं शुक्रवार की सुबह सभी गाजीपुर से मऊ होते हुए बलिया जा रहे थे। सुबह करीब सवा छह बजे मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के डीह तिलक ठाकुर गांव के पास चालक धनंजय यादव को झपकी आ जाने से बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। 

मुतकों की पहचान गोठाई बलुआ निवासी 40 वर्षीय राधिका और 45 वर्षीय पार्वती के रुप में हुई है। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में से तीन, जिनमें एक ढाई साल की बच्ची और एक 18 वर्षीय किशोरी शामिल थी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इन सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Editor's Picks