UP CRIME - यूपी में एसिड एटैक की शिकार 8वीं की छात्रा ने ली आखिरी सांस, बेटी को खोने के बाद परिजनों ने की दोषियों पर सख्ता सजा की मांग

Acid attack victim 8th class student dies

DESK - यूपी के अमरोहा में बदमाशों द्वारा फेंके गए एसिड में झुलसी किशोरी ने आखिरकार दम तोड़ दिया। आठवीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा का पुलिस की देखरेख में मेरठ में पोस्टमार्टम कराया गया। छात्रा की मौत से परिजनों में सदमे में है। साथ ही अपनी बेटी को खोने के लेकर नाराजगी भी है।  उधर, नामजद पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शाम तक छात्रा का शव गांव पहुंचने की संभावना है। 

मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव का है। किसान की 14 वर्षीय बेटी गांव के ही स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। परिजनों के मुताबिक, वह सोमवार तड़के करीब तीन बजे शौच करने के लिए उठी थी। इसके बाद वह दरवाजा खोलकर गेट के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी पीने लगी। 

आरोप है कि यहां से आरोपी उसे पकड़कर मुंह दबाकर गांव से बाहर सरकारी स्कूल की तरफ ले गए। यहां छात्रा की पिटाई करने के बाद उसके शरीर पर तेजाब डाल दिया। आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छूटकर रोती हुई निर्वस्त्र हालत में घर पहुंच कर छात्रा बेहोश हो गई। 

परिजन बीमारी समझकर आनन-फानन में उसे मेरठ ले गए, लेकिन चिकित्सक ने हालत देखकर एसिड अटैक का मामला होने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत के बाद इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा। इस दौरान 60 फीसदी झुलसने के कारण छात्रा की स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी। 

जिसके बाद पीड़िता को लेकर रहरा थाना पहुंचे। जरूरी कार्रवाई करने के बाद खुद थाना प्रभारी अलका चौधरी छात्रा को हायर सेंटर मेरठ ले गई। तेजाब से छात्र का शरीर पूरी तरह जल गया है।  पुलिस ने मामले में अपनी कार्रवाई तेजी से की। लेकिन सोमवार देर रात छात्रा की मौत हो गई

उधर, इस मामले में छात्रा के भाई ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही रहने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि झुलसी छात्रा की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई है। मेरठ में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव गांव ले जाया जाएगा।


Editor's Picks