मेरठ में उमड़ी गंजो की भीड़, जानें ऐसा क्या हुआ कि लग गई लंबी कतार
समर कॉलोनी के शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर से आए सलमान, अनीस और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
up news meerut: मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक ऐसा आयोजन हुआ जिसने न केवल भीड़ जुटाई बल्कि जाम की स्थिति भी पैदा कर दी। समर गार्डन में केवल 20 रुपये में बाल उगाने की दवा लगाने की खबर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। बाल झड़ने और अन्य समस्याओं से परेशान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति को संभालने के लिए टोकन जारी कर लंबी लाइनें लगवाई गईं। हालांकि, इस पूरे आयोजन की जानकारी पुलिस और प्रशासन को नहीं थी।
कैसे हुआ आयोजन?
समर कॉलोनी के शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर से आए सलमान, अनीस और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रचार के चलते रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने का समय तय किया गया था। इसी तरह, दिल्ली में भी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। दवा लगाने से पहले, आयोजकों ने लोगों से कहा कि वे सिर के सारे बाल उस्तरे से कटवाएं। इसके लिए मौके पर नाई बुलाए गए। पूरे दिन लोगों के सिर के बाल काटकर उन्हें दवा लगाई गई।
भारी भीड़ से जाम की स्थिति
रविवार सुबह से ही लोग दवा लगवाने के लिए शौकत बैंक्वेट हॉल पहुंचने लगे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि सड़क तक लाइनें लग गईं और आसपास जाम जैसी स्थिति बन गई। नाई की दुकानों पर भीड़ उमड़ने से नाई बैंक्वेट हॉल बुलाए गए। दवा लगवाने के लिए 20 रुपये शुल्क लिया गया, जबकि 300 रुपये में तेल की एक शीशी भी बेची जा रही थी।
अनुमति के बिना हुआ आयोजन
यह आयोजन पूरी तरह अनधिकृत था। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। कार्यक्रम स्थल पर न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था थी और न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी। इस घटना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आयोजन की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। मामले को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी भेजी गई है, जो अब इसकी जांच करेंगे।