KARHAL BYPOLL - लालू प्रसाद के दामाद तेज प्रताप यादव बने विधायक, करहल उपचुनाव में दर्ज की शानदार जीत

Karhal Bypoll - करहल विधानसभा उपचुनाव में लालू प्रसाद के दामाद तेज प्रताप ने जीत हासिल की है। उन्होंने यहां विरोधी प्रत्याशी अनुजेश यादव को 14704 वोटों से हराया। करहल सीट से पहले अखिलेश यादव विधायक थे।

 KARHAL BYPOLL - लालू प्रसाद के दामाद तेज प्रताप यादव बने विधायक, करहल उपचुनाव में दर्ज की शानदार जीत

KARHAL BYPOLL - बिहार में विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करने वाली लालू परिवार को बड़ी खुशी यूपी से मिली है। यहां लालू प्रसाद के दामाद तेज प्रताप यादव करहल सीट से जीतने में कामयाब हो गए हैं।

अखिलेश यादव के गढ़ कहे जानेवाले करहल में इससे पहले खुद सपा प्रमुख विधायक थे। लेकिन सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद इस सीट से उन्होंने अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था। जहां उनका मुकाबला अखिलेश यादव के जीजा अनुजेश यादव से था। जिसके कारण यहां मुकाबला पारिवारिक हो गया था। 

लेकिन आखिरकार करहल की जनता ने अखिलेश पर भरोसा जताया। यहा तेज प्रताप यादव ने अनुजेश को 14704 वोटों से हरा दिया। जहां 1,04,207 वोट मिले, जबकि अनुजेश 89503 वोट मिले



Editor's Picks