UP NEWS: यूपी में नहीं थम रहा पोस्टर वार, सपा के नए पोस्टर से मचा बवाल

UP NEWS: यूपी में नहीं थम रहा पोस्टर वार, सपा के नए पोस्टर से मचा बवाल

UP NEWS: उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक के बाद एक धमाकेदार पोस्ट लगाई जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने एक नारा दिया था बटेंगे तो कटेंगे इस नारे के बाद समाजवादी पार्टी एक के बाद एक कई पोस्टर लगाए। लेकिन अब लखनऊ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र काशी में समाजवादी पार्टी ने एक अनोखा पोस्टर लगाया है। यह पोस्ट 2024 के साथ-साथ 2027 यूपी विधानसभा की तरफ भी इशारा कर रहा है।


दरअसल उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं प्रदेश में सियासी पार्टियों के बीच जमकर पोस्टर वार चल रहा है काशी में सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण की भूमिका के साथ राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दर्शाकर पोस्टर लगवाया है यह पोस्टर जिले के वरुणआ पुल इलाके में लगाया गया है इस पोस्ट में संकल्प 2024 और लक्ष्य 2027 का स्लोगन भी लिखा है यह पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ की तरफ से लगवाया गया है इस पोस्टर में गीता के कुछ श्लोक का भी जिक्र किया गया है।


गौरतलब है कि बांग्लादेश में हुए हिंदू अल्पसंख्यकों के अत्याचार पर सीएम योगी ने एक जनसभा में बटेंगे तो कटेंगे की बात कही थी। जिसकी प्रदेश एवं देश सभी जगह जमकर चर्चा रही। समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा इस नारे के काट में जुड़ेंगे तो जीतेंगे के साथ नए-नए स्लोगन के साथ पोस्टर जारी कर रही है। वहीं इस पोस्टर को लेकर आलोक सौरभ ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2012 से 2017 तक प्रदेश में जो विकास की लहर थी वह दोबारा आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी योद्धा और अखिलेश यादव सारथी की भूमिका में हैं। ऐसे में 2027 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाएगी।

Editor's Picks