यूपी उपचुनाव: यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर अखिलेश और राहुल में बन गई बात, कांग्रेस इतनी सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

यूपी उपचुनाव: यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर अखिलेश और राहुल में बन गई बात, कांग्रेस इतनी सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

यूपी उपचुनाव: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों एक साथ मिलकर उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच इस मुद्दे पर श्रीनगर में बुधवार को चर्चा भी हुई कांग्रेस ने दो सीटें गाजियाबाद और खैरा मांगी है गाजियाबाद सीट सपा देने को तैयार है जबकि खैरा पर एक-दो दिन के भीतर ही अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है उम्मीद लगाई जा रही है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यह दोनों सिम कांग्रेस को दे सकते हैं। 


अगर सिर्फ दो सीटों की ही बात होगी तो यह भी उम्मीद है की बात बन जाएगी। समाजवादी पार्टी इससे ज्यादा सीटें कांग्रेस को नहीं देने वाली है इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी से पांच सीटों की मांग की थी जिसको लेकर खूब हो हल्ला मचा हुआ था। गाजियाबाद सीट पर भाजपा का कब्जा था यह सीट लंबे समय से भाजपा के ही पाले में थी ऐसे में अखिलेश यादव को गाजियाबाद की सीट कांग्रेस को देने में कोई आपत्ति नहीं होगी। 


एक बात तो तय है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को लेकर खूब घमासान मचने वाला है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट जीताने की जिम्मेदारी खुद के कंधे पर उठा रखी है यह दोनों सीटें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीतने का संकल्प लिया है माना जा रहा है कि इन दोनों सीटों को लेकर पूरा रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी का लंबे समय से कब्जा है लेकिन इस बार किसी भी हालत में अपनी साख को बचाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जीतना चाहेगी यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी खुद ली है।


यूपी उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीख का एलान किया। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। बता दें कि प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है। यूपी के साथ ही पंजाब उपचुनाव और महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा की चुनावी तारीखों का भी एलान किया गया।


इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

यूपी में नौ विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।

Editor's Picks