महाकुंभ 2025: प्रयागराज में आज मंत्रियों का लगेगा जमावड़ा, कल होगी मंत्रिपरिषद की बैठक

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में आज मंत्रियों का लगेगा जमावड़ा, कल होगी मंत्रिपरिषद की बैठक

प्रयागराज: प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक आयोजित हो रही है। यह ऐतिहासिक बैठक अरैल क्षेत्र में स्थित अस्थायी सर्किट हाउस त्रिवेणी संकुल में होगी। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बैठक को पहले प्रस्तावित स्थान, प्रयागराज मेला प्राधिकरण के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से बदल दिया है। इससे पहले, वर्ष 2019 के कुंभ में भी मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें गंगा एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी मिली थी।


त्रिवेणी संकुल में बुधवार की बैठक को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री और मंत्रीगण के ठहरने के लिए महाकुंभ नगर में 130 प्रीमियम कॉटेज आरक्षित किए गए हैं। मंगलवार देर रात तक अधिकांश मंत्री और अधिकारी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह संगम तट पर पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे से बैठक की शुरुआत होगी।


इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। इनमें काशी, प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट और विंध्याचल को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही, गंगा और यमुना नदियों पर नए पुलों के निर्माण, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तार और प्रयागराज के सुलेमसराय व केंद्रीय कारागार क्षेत्र में एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजनाओं जैसे कई बुनियादी ढांचा विकास के प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाएंगे।


बैठक के बाद मुख्यमंत्री और सभी मंत्री त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। इसके बाद अक्षयवट, सरस्वती कूप, पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे। सभी गणमान्य अतिथि महाकुंभ नगर में प्रसाद ग्रहण करके बैठक का समापन करेंगे। महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इस विशेष बैठक के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश के विकास और महाकुंभ 2025 की तैयारियों को भी नई दिशा देगा। सरकार की यह पहल प्रदेश के समग्र विकास के लिए एक अहम कदम साबित होगी।

Editor's Picks