Earthquake News: सुबह सुबह भूकंप के तेज झटके, भारत के इन राज्यों में डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, इतनी रही तीव्रता
Earthquake News: सुबह सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कई लोग तब घरों में सो रहे थे तभी अचानक धरती डोलने से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। भारत के कई राज्यों में तेज झटके महसूस किए गए हैं।
Earthquake News: भारत में सोमवार की सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके ने लोगों में दहशत फैला दी। सभी लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। जानकारी अनुसार असम समेत पूर्वोत्तर भारत में भूकंप तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है। जानकारी अनुसार सुबह सुबह करीब 4.17 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
सुबह सुबह भूकंप के तेज झटके
बताया जा रहा है कि असम और नॉर्थ-ईस्ट के कई हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। NCS के मुताबिक भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव जिले के पास ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी किनारे पर था। भूकंप का केंद्र 26.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 92.29 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 50 किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया।
असम के कई जिलों में महसूस हुई कंपन
भूकंप के झटके असम के कई जिलों में महसूस किए गए। कामरूप मेट्रोपॉलिटन, नागांव, पूर्व और पश्चिम कार्बी आंगलोंग, होजई, दिमा हसाओ, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, धुबरी, दक्षिण सलमारा-मनकाचर और गोलपारा सहित कई इलाकों में लोगों ने झटके महसूस किए। इसके अलावा दरांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप, बिश्वनाथ, उदलगुरी, नलबाड़ी, बजाली, बारपेटा, बक्सा, चिरांग, कोकराझार, बोंगाईगांव और लखीमपुर जैसे उत्तरी जिलों में भी कंपन महसूस हुआ।
इन राज्यों में भी डोली धरती
असम के साथ-साथ मेघालय की राजधानी शिलांग समेत पूरे राज्य में भूकंप के झटके दर्ज किए गए। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी लोगों ने कंपन महसूस किया। भूकंपीय रिपोर्ट के अनुसार, झटके इतने प्रभावी थे कि भूटान के मध्य-पूर्वी हिस्सों, चीन और बांग्लादेश के कुछ इलाकों तक इसका असर महसूस हुआ। फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई तत्काल सूचना नहीं है।