अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बोले ट्रंप, कहा-नरेंद्र मोदी अवैध प्रवासियों के मामले में वही करेंगे, ‘जो सही है’

ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी उचित निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को उनके देश वापस भेजेगा, तो मोदी सही कदम उठाएंगे।

PM Modi-Trump Call
अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बोले ट्रंप- फोटो : Social Media

PM Modi-Trump Call: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी में अमेरिका यात्रा की संभावना जताई जा रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बातचीत के बाद यह जानकारी साझा की। ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा की पुष्टि अभी तक नहीं की है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ का दौरा कर सकते हैं। ‘व्हाइट हाउस’ ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का विवरण साझा करते हुए बताया कि ट्रंप और मोदी के बीच “सार्थक” संवाद हुआ, जिसमें द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और भारत-अमेरिका सहयोग को और बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी उचित निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को उनके देश वापस भेजेगा, तो मोदी सही कदम उठाएंगे। ट्रंप ने भारत के साथ अपने मजबूत संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि वे भारत से आईटी पेशेवरों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत जारी रखने की जानकारी दी है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संदर्भ में उचित निर्णय लेंगे। ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ लौटते समय ‘एयर फोर्स वन’ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।



Editor's Picks