Bihar araria news: बिहार के अररिया जिले में एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें महज 15 रुपये की उधारी को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अररिया के फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट में एक किराना दुकानदार जमशेद और बुलबुल खातून नामक महिला के बीच यह विवाद हुआ। जानकारी के अनुसार, बुलबुल खातून का 15 रुपये का उधार किराना दुकानदार के पास था, और जब वह अगले दिन फिर से राशन लेने पहुंची, तो इसी उधारी को लेकर विवाद बढ़ गया। इसी झगड़े के दौरान दुकानदार ने कथित तौर पर बुलबुल की नाक धारदार हथियार से काट दी।
घटना के बाद खून से लथपथ महिला को फारबिसगंज अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुलबुल के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस पर फारबिसगंज के SDPO मुकेश साहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मामूली विवाद हिंसक संघर्ष का रूप लिया
यह घटना इस बात को दर्शाती है कि कैसे एक मामूली विवाद हिंसक संघर्ष का रूप ले सकता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट आने पर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।