बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ARARIA NEWS - लेनदारों का कर्ज चुकाने के लिए नौ हजार में कर दिया डेढ़ साल के बेटे का सौदा, पुलिस ने खरीदार को दबोचा

ARARIA NEWS - गरीबी और कर्ज से परेशान होकर दंपती ने अपने अपने डेढ़ साल के बेटे को सिर्फ नौ हजार में बेच दिया। जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मामले में बच्चे को अब बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है।

 ARARIA NEWS - लेनदारों का कर्ज चुकाने के लिए नौ हजार में कर दिया डेढ़ साल के  बेटे का सौदा, पुलिस ने खरीदार को दबोचा
कर्ज के कारण अररिया में बेटे को बेचा।- फोटो : NEWS4NATION

ARARIA - कर्ज के पैसे नहीं चुका पाने के कारण एक मां-बाप को अपने डेढ़ साल के बेटे को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया  पर वायरल होने लगा. पुलिस ने मामले में एक्शन लिया और खरीदार के घर से बच्चे को बरामद कर लिया, जिसके  बाद उसे बाल कल्याण समिति के पास देखरेख के लिए छोड़ दिया।

यह पूरा मामला जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत के वार्ड संख्या 6 का है। जहां रहनेवाले रेहाना व मो.हारून ने 50 हजार रु.समूह लोन किसी फाइनेंस से लिया था. जिस कर्ज को वह चुकाने में असमर्थ हो गए थे. जिस कारण फाइनेंस के एजेंट बार -बार उनके घर पर आकर किस्त की मांग करता था।

कर्ज का पैसा चुकाने में खुद को असमर्थ पाते हुए दंपती ने आखिरकार एजेंट के द्वारा लगातार परेशान किए जाने के बाद फाइनेंस का कर्ज चुकाने के लिए मां -बाप ने थक-हारकर अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र गुफरान को ही 9 हजार रु.में बेच कर फाइनेंस का कर्ज चुकाने को सोचा. उक्त बच्चा को मां -बाप ने नौ हजार रूपए में बेच भी दिया।

सोशल मीडिया से पुलिस को मिली खबर

बच्चे को बेचे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसके अनुसार मां -बाप के द्वारा अपने ही बेटे को बेचे जाने का व बुधवार की रात्रि ही बच्चा को खरीददार द्वारा बेंगलूर भेजे जाने की तैयारी थी। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया।

 थाना के अपर थानाध्यक्ष कनकलता,दारोगा चन्दन कुमार सहित पुलिस बल ने बच्चा खरीदने वाले आरोपी डुमरिया वार्ड संख्या 10 निवासी मो.आरिफ के घर पर पहुंची और बच्चे को बरामद करके थाना लाया। जहां बच्चा के पिता व बच्चा खरीदने वाला व्यक्ति से जरूरी पूछताछ किया गया. फिर पुलिस द्वारा बरामद किए गए बच्चा को रानीगंज पुलिस ने बाल कल्याण समिति अररिया को सुपुर्द कर दिया।


Editor's Picks